जमशेदपुर : घाटशिला के मुसाबनी मोहनडेरा में बाहा बोंगा पर्व काफी धूम-धाम से मनाया गया। मोहनडेरा के नायके बाबा सुखिया बेसरा ने परंपरा अनुरूप विधि विधान से जंगल से फल, फूल और साल के पौधा लाकर अपने प्रांगण पर धर्म जाहिर गाढ देवी देवताओं के नाम पर साल का पौधा गाड़ कर गांव के सुख समृद्धि के लिए बहा बोंगा पूजा की। साल के फूल, फल नायके बाबा (पुजारी) सबको हाथों में दिया। पुरुष के कानों में गुंजा एवं महिला अपने बालों में गुंजकर खूब आनंद उठाया। इस मौके पर ग्राम प्रधान काशीनाथ मार्डी समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूुद थे।