सरायकेला-खरसावां : खरसावां के आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड का मेडिकल अस्पताल एक महत्वाकांक्षी योजना है। जो पिछले दस वर्षो से अधूरी पड़ी है। स्वास्थ, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के द्वारा इस अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के रूप में तब्दील करने की योजना बना रही है । इसी उदेश्य के तहत झारखंड सरकार स्वास्थ, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की टीम महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर के प्राचार्य डा. जीएस बडाईक के नेतृत्व में खरसावां के आमदा में करीब 154 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 500 बेड की अस्पताल का निरीक्षण किया। मौके पर श्री बडाईक ने कहा कि झारखंड सरकार स्वास्थ विभाग के निर्देश पर खरसावां के निर्माणाधीन 500 बेड की अस्पताल का निरीक्षण करने पहुचे। उन्होंने निरीक्षण कर कई दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान समाजसेवी सुधीर मंडल ने टीम के समक्ष अस्पताल निर्माण में भारी अनिमियता की शिकायत की। साथ ही 22 सूत्री शिकायत बिन्दुओं पर जांच करने की मांग की गई। इस दौरान एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर के
निरीक्षण में ये थे मौजूद
प्राचार्य डा. जीएस बडाईक, एसडीएम रामकृष्ण कुमार, एमजीएम के एचओडी डा. पी सरकार, एचओडी डा. डी हांसदा, एचओडी डा. अजंली श्रीवास्तव, झारखंड राज्य निर्माण निगम लिमिटेड रांची के प्रबंधक मनोज कुमार महाली, सहायक प्रबंधक अरूण कुमार, कनीय प्रबंधक सरकार सोरेन आदि मौजूद थे।