सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का झुंड ने कई घरों को तोड़ा । ईचागढ़ थाना क्षेत्र के डुमटांढ मे झुंड से बीछड़े दो हाथियों ने तीन घरों को तोड़कर घर मे रखे धान और चावलों को चट कर गया । शुक्रवार रात को वन विभाग का टीम द्वारा हाथियों का झुंड को क्षेत्र से भगाने के क्रम मे झुंड से बिछड़कर दो हाथी डुमटांड़ गांव पहुंचे और घरों को तोड़ा । हाथियों ने भीम सिंह मुण्डा, निलकंठ महतो और गुरूवारी उरांव का घर को तोड़कर घर मे रखे अनाजों को अपना निवाला बनाया ।वहीं सूचना मिलते ही शनिवार को सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, वनरक्षी कैलाश महतो क्षति का जायजा लिया और पटाखे का वितरण किया ।
10-15 की संख्या में था हाथियों का डेरा
करीब 10-15 की संख्या मे हाथियों का झुंड बोड़ा और दुलमीडीह जंगल मे डेरा जमाया हुआ था, जिसे वन विभाग की टीम की ओर से क्षेत्र से भगाया जा रहा था। मे हाथियों को भगाने के समय किसी तरह टीम से अलग होकर हाथी गांव आ गया और घरों को क्षतिग्रस्त किया । वहीं सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव ने गांवों मे दस्ता बनाने ओर ईचागढ़ को हाथी जोन बनाने का सरकार और विभाग से मांग की है ।