जमशेदपुर : सूबे के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां आज दोपहर को झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर चले जुलूस लेकर डीसी कार्यालय पर पहुंचे हुए थे, लेकिन प्रशासनिक अधकिारियों ने यह कहकर डीसी से मिलने नहीं दिया कि पहले कोरोना की जांच कराकर आएं। इसके बाद दुलाल भुइयां नाराज हो गए और मजदूरों के साथ डीसी कार्यालय गेट पर ही धरना पर बैठ गए। धरना पर बैठे दुलाल भुइयां और मजदूर अधिकारियों के खिलाफ खूब नारेबाजी भी कर रहे थे। दुलाल भुइयां का कहना है कि वे टाटा स्टील और सहयोगी कंपनियों में काम करने वाले दलित मजदूरों को स्थायी करने की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगों से डीसी को अवगत कराने आए हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जब अधिकारियों ने बगैर कोरोना जांच के मिलने से इनकार कर दिया तब धरना पर बैठना पड़ा है।