जमशेदपुर : साकची पुलिस ने झपट्टामार गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद साकची के अलावा मानगो और गोलमुरी के तीन मामले का भी उद्भेदन हो गया है। इसका खुलासा एएसपी कुमार गौरव ने साकचीसाकची थाने में शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित करके किया।मानगो के डिमना रोड पर 7 फरवरी को झपट्टा मारकर पर्स छिनने के मामले में मानगो पुलिस ने कपाली ओपी मानगो पुरूलिया रोड नंबर 15 के रहने वाले मो. अमन और कपाली ओपी रोड नंबर 15 मेरी इंगलिश स्कूल के पास के रहने वाले मो. शाहीद अंसारी को गिरफ्तार किया है।
ये हुआ बरामद
दोनों के पास से पुलिस ने एक पर्स और चार मोबाइल फोन बरामद किया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं। उसके माध्यम से ही पुलिस उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है। दोनों की गिरफ्तारी से साकची का एक और गोलमुरी के दो मामले का भी उद्भेदन हुआ है।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में साकची थानेदार कुणाल कुमार, एसआई परवेज आलम, प्रदीप यादव, विष्णु रजक, श्यामल उरांव आदि शामिल थे।