चाईबासा : 60 बटालियन के कमाण्डेन्ट आनन्द कुमार जेराई के नेतृत्व में गुदरी थाना के अन्तर्गत ग्राम बोबोंगा/वनग्राम, सिदमा व कुदाबुरू के क्षेत्र में सिवक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामिणों को दैनिक जीवन के उपयोग हेतु सोलर लाइट, बच्चों को खेल व शिक्षा से संबंधित वस्तुएँ जैसे वालीबाल, फुटबाल व स्कूल बैग एवं महिलाओं को खाना बनाने से संबंधित बर्तन इत्यादि सामग्रियों का वितरण किया गया ताकि वहां के ग्रामिणों का दैनिक जीवन, बच्चों का शिक्षा का स्तर ऊंचा हो सके एवं उनका मनोबल बना रहे। इस कार्यक्रम में 60 बटालियन के सहायक कमाण्डेन्ट महाराणा बिरेन्द्र प्रताप सिंह, निरीक्षक/जीडी तपन मंडल एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ ग्रामीण भी शामिल हुए। इसके अलावा सहायक कमाण्डेन्ट महाराणा बिरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित सभी ग्रामिणों, बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों को उनके दैनिक जीवन एवं बच्चों के शिक्षा के स्तर को ऊंचा रखने हेतु एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।