जमशेदपुर : पटमदा में अवैध रूप से संचालित लिंग परीक्षण केंद्र की गुप्त सूचना के आधार पर पटमदा बीडीओ शंकराचार्य समाद के आदेश पर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. समीर कुमार, पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम ने अल्ट्रा साउंड सेंटर का निरीक्षण कर जांच किया।
नहीं दिखाया गया किसी तरह का कागजात
जांच के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. समीर कुमार ने बताया कि अल्ट्रा साउंड सेंटर संचालक उमाशंकर महतो से पूछताछ की गई। इस दौरान किसी प्रकार का दस्तावेज दिखाने में असमर्थ पाया। केंद्र संचालन की ओर से किसी भी उच्च संस्थान से पंजीकृत दस्तावेज नहीं दिखाया गया। मशीन संचालन के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी प्रकार के आदेश का दस्तावेज नहीं मिला है। मामले में आगे की कार्रवाई के लिए बीडीओ को इसकी सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने का काम किया जाएगा।
पूर्व में भी की गई थी इस तरह की कार्रवाई
इस तरह की कार्रवाई शहरों और गांवों में इसके पहले भी की जा चुकी है। इस तरह के मामले का जब स्थानीय स्तर से विरोध होता है, तब मामला पुलिस तक पहुंचता है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाती है।
सिविल सर्जन ने कहा कार्रवाई की जाएगी
सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने कहा कि इस तरह का कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम विभाग की ओर से किया जाएगा। पटमटा में अवैध रूप से लिंग जांच केंद्र की जानकारी मिली है। इस मामले मे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। मामला भी दर्ज कराया जाएगा।