Home » जमशेदपुर : गम्हरिया ज्वेलर्स संघ की बैठक के पहले जयप्रकाश बर्मन पर रॉड से हमला, हालत गंभीर, टीएमएच किया गया रेफर, जांच में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
जमशेदपुर : गम्हरिया ज्वेलर्स संघ की बैठक के पहले जयप्रकाश बर्मन पर रॉड से हमला, हालत गंभीर, टीएमएच किया गया रेफर, जांच में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
जमशेदपुर : गम्हरिया में ज्वेलर्स संघ की एक बैठक शनिवार की शाम को लाल बिल्डिंग चौक सामुदायिक भवन में आयोजित की गयी थी। बैठक में संघ के सभी ज्वेलर्स वहां पर पहुंच रहे थे। इस बीच ही गम्हरिया के रहने वाले जयप्रकाश बर्मन वहां पर पहुंचे हुए थे। उनके पहुंचते ही रॉड से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हमला करने का आरोप मोतीलाल बर्मन और बन्नालाल बर्मन पर लगाया गया है। जयप्रकाश का कहना है कि दीपक बर्मन ने पकड़कर रखा था और दोनों भाइयों ने रॉड से सिर पर मारा था।
आदित्यपुर पुलिस पहले लेकर गई थी गम्हरिया पीएचसी
घटना की सूचना पाकर पहुंची आदित्यपुर पुलिस पहले जयप्रकाश बर्मन को ईलाज के लिए गम्हरिया के पीएचसी में लेकर गई थी। यहां पर मरहम पट्टी करने के बाद उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। एमजीएम अस्पताल में उनकी हालत को गंभीर बताते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया।
नकद 70 हजार रुपये व चेन छिन लेने का आरोप
घटना में जयप्रकाश बर्मन ने नकद 70 ह जार रुपये और गले से एक सोने की चेन भी छिन लेने का आरोप लगाया गया है। उनका ज्वेलर्स और टेंट का भी कारोबार है। इस कारण से बराबर जेब में रुपये रहता है। काम से ही रुपये लेकर निकले हुए थे।
पुलिस ने मौके से किया दो रॉड बरामद
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो रॉड बरामद किया है। दोनों रॉड पर खून लगा हुआ है। पुलिस ने इसकी जब्ती सूची भी बनाई है। तब मौके पर रिश्तेदार टुनटुन प्रसाद भी थे। उनकी मौजूदगी में ही पुलिस ने रॉड को बरामद किया।
शनिवार को फस्ट हाफ दुकान बंद करने को लेकर बुलाई गई थी बैठक
संघ की ओर से शनिवार को सभी ज्वेलर्स फस्ट हाफ में अपनी दुकानों को बंद रखेंगे, इसी मुद्दे को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक अभी शुरू भी नहीं हुई थी कि अचानक आरोपियों ने रॉड से हमला कर दिया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद होने के कारण पुलिस को भी जांच में आसानी हो रही है।