चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के दुर्गम एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ सुरक्षित वातावरण तैयार किया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में यूनिफाइड कमांड से संबंधित बैठक हुई। उपायुक्त ने बताया कि बैठक में इन क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से आवश्यक सड़कों को भी चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क समस्या के समाधान को लेकर बीएसएनल टावर लगाने से संबंधित पूर्व से प्राप्त सूची का भी समीक्षा करते हुए वर्तमान में संचालित अभियान के मद्देनजर आवश्यकतानुसार कुछ अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया गया है। यूनिफाइड कमांड के बैठक में जिन-जिन क्षेत्रों में ज्यादा संख्या में भ्रमणशील जनसंख्या निवास करती है, उन क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं के उन्नयन को लेकर किस प्रकार से कार्य किया जाना है से संबंधित रूपरेखा पर भी चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं सीआरपीएफ एक बेहतर सामंजस एवं उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ रही है,जो इन क्षेत्रों में विकास की गतिविधियों को भी आगे बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भी इन क्षेत्रों के विकास के प्रति काफी गंभीर है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास किया जाए तथा इससे संबंधित प्रतिवेदन की भी सरकार द्वारा मांग की गई है। आने वाले दिनों में विशेषकर 6 से 9 महीने में विकास से संबंधित सार्थक कार्यान्वयन लागू किया जाएगा।