सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल प्रखंड के डैम रोड स्थित शिवमंदिर प्रांगण में 116 गांव युवा विस्थापित संगठन की बैठक चंद्रप्रकाश साहदेव की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पास संगठन ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। संगठन के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में सदस्यता अभियान लगातार जारी रहेगी। बैठक के दौरान संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा की गई तथा भावी रणनीति तय की गई। विस्थापितो ने सरकार से बकाया मुआवजा का भुगतान करने, पुनर्वास स्थलों में सुविधा बहाल करने तथा पुनर्वास स्थल का सीमांकन करने एवं जबतक बकाया मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो जाता तब तक चांडिल डैम का जल स्तर 170 मीटर से नीचे रखने की मांग की। इसके अलावे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा विस्थापित आयोग के गठन करने की घोषणा का स्वागत किया है। तथा इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। बैठक में चंद्रप्रकाश साहदेव, भोलानाथ रजक, घनश्याम सिंहदेव, मनोज पोद्दार, अश्वस्थामा कर्मकार, सुभाष महतो, भैरव बनर्जी आदि उपस्थित थे