जमशेदपुर : बंगाल चुनाव के मद्देनजर बॉडर थाना क्षेत्रों में किस तरह की विधि व्यवस्था है और जिले की पुलिस इसके लिए और क्या बेहतर कर सकती है। इन सबी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए जिले के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने सोमवार को बंगाल बॉडर क्षेत्रों का दौरा किया। इस बीच वहां की पुलिसिया व्यवस्था को भी देखा। बंगाल बॉडर में पड़ने वाले थाने में भी एसएसपी गए और अधिकारियों केसाथ बात-चीत की।
कमलपुर थाने में की चार थानेदार के साथ बैठक
एसएसपी सोमवार की दोपहर को बंगाल बॉडर क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद अंत में कमलपुर थाने में चार थाने के थानेदारों के साथ बैठक की। बैठक में बड़ाबाजार थानेदार, एमजीएम थानेदार, कमलपुर थानेदार, बोड़ाम थानेदार और पटमदा के थानेदार मौजूद थे। इस बीच एसएसपी ने सभी थानेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। हर हाल में सतर्क रहकर ड्यूटी करने के लिए भी कहा।
नक्सल प्रभावित है चारो थाना
जिस थानेदारों के साथ एसएसपी ने बैठक की वह थाना क्षेत्र पूरी तरह से नक्सल प्रभावित जोन में आता है। बंगाल चुनाव के मद्देनजर पुलिसिया व्यवस्था कैसे चाक-चौबंद किया जाए। इसमें जिले की पुलिस किस तरह से सहयोग कर सकती है इसको लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।