जमशेदपुर : जिले के मुसाबनी प्रखंड के बागजाता के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की समस्या से उग्र होकर मोटर साइकिल रैली निकाली और बीडी के माध्यम से जिले के डीसी के नाम पर ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर बागजाता गांव के ग्रामीण बंकड़ा पुलिया पर मोटरसाइकिल लेकर एक जुट हुए । मौके पर मुखिया नानी सोरेन एवं हरिपदो सोरेन के नेतृत्व में गोहला पंचायत के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क का विरोध जताते हुए मोटर साइकिल रैली निकाली । ग्रामीणों ने इस मौके पर सड़क निर्माण को लेकर नारबाजी भी की । बाइक रैली के माध्यम से ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर बीडीओ को सौंपा । यह सड़क यूसिल बागजाता खदान जाने की मुख्य सड़क सड़क है। ग्रामीणों ने कई बार इसको लेकर आन्दोलन की है, लेकिन इन ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं है। मुखिया नानी सोरन ने कहा की हमने कइ बार इस सड़क के निर्माण को लेकर आन्दोलन की, लेकिन सड़क बनाने के जगह ग्रामीणों के ऊपर थाने में केस ठोक दिया जाता है। इसलिए ग्रामीण डर से सड़क निर्माण को लेकर आवाज उठाने में डरते है।