जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लुआबासा में सरकारी शराब की दुकान खोलने का विरोध स्थानीय महिलाएं 12 दिनों से कर रही हैं। सोमवार को एक बार फिर से दुकान को खोल दिए जाने के कारण महिलाएं फिर से सड़क पर उतर गईं। महिलाओं ने सड़क जाम कर दी है। आंदोलन करने वाली महिलाओं का कहना है कि जबतक शराब की दुकान को बंद नहीं किया जाता है तबतक सड़क जाम का कार्यक्रम जारी रहेगा।
गोविंदपुर पुलिस पहुंची
सड़क जाम की सूचना पर गोविंदपुर पुलिस पहुंच गई है, लेकिन महिलाएं किसी की नहीं सुन रही है। महिलाओं का कहना था कि 10 मार्च को भी रोड जाम किया गया था, तब पुलिस की ओर से आश्वासन देकर सड़क पर से हटाया गया था। अब आश्वासन नहीं चलेगा। शराब की दुकान बंद होनी चाहिए थी।
आबकारी विभाग की गाड़ी को घेरा
सड़क जाम की सूचना पाकर मौके आबकारी विभाग के अधिकारी पहुंचे हुए थे। इस दौरान सड़क पर बैठी महिलाओं ने गाड़ी को ही घेर लिया और नारेबाजी करना शुरू कर दिया। महिलाओं का कहना था कि पहले शराब की दुकान को स्थायी रूप से बंद करने का काम किया जाए, उसके बाद वह आंदोलन से पीछे हटेंगी।