चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने मंडल मुख्यालय चक्रधरपुर में रेलवे स्टेशन के पास रेनोवेट किये गए दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस का शाखा कार्यालय का उदघाटन किया। इस दौरान उनके साथ साऊथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव शशिरंजन मिश्रा सहित मेंस कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी सदस्य के अलावे रेल मंडल के तमाम विभागों के वरीय पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
कार्यालय का किया मुआयना
उद्घाटन के बाद डीआरएम ने रीनोवेट किये गए कार्यालय भवन का मुआयना किया और जर्जर पड़े भवन को सुन्दर रूप से फिर बनाने के लिए मेंस कांग्रेस की तारीफ की। उन्होंने मेंस कांग्रेस के महासचिव शशिरंजन मिश्रा को कहा की कार्यालय भवन में और भी जो जरुरत होगी वे उसके लिए मदद करते रहेंगे ताकि रेलकर्मियों की समस्याओं को सुलझाने में मेंस कांग्रेस को कोई दिक्कत ना हो। कार्यक्रम के दौरान डीआरएम विजय कुमार साहू को मेंस कांग्रेस ने चक्रधरपुर रेल मंडल में बेहतर लीडरशिप के लिए सम्मानित किया।
डीआरएम ने पत्रकारों को भी किया सम्मानित
डीआरएम ने रेलकर्मियों व रेल बीट में न्यूज़ कवरेज करने वाले चक्रधरपुर के पत्रकारों को अंगवस्त्र प्रदान कर बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यालय भवन के गार्डन में डीआरएम सहित सभी रेल अधिकारीयों ने पौधा रोपण भी किया। मौके पर डीआरएम विजय कुमार साहू ने कहा कि 2013 से मेंस कांग्रेस का शाखा कार्यालय बंद पड़ा था, उन्होंने फैसला लिया की इसे फिर से शुरू किया जाए जिसका आज पुनः रिनोवेट कर उद्घाटन किया गया। डीआरएम ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल में 23 हजार 500 रेलकर्मी ही नहीं बल्कि उससे कहीं ज्यादा आउट सोर्स से 30 हजार लोग रेलवे के लिए काम करते हैं। उन्होंने रेलकर्मियों की हर समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया। चक्रधरपुर रेल मडल का लक्ष्य केवल लोडिंग का है। चाहे लोडिंग मालगाडि़यों में माल की लोडिंग हो या यात्री ट्रेनों में यात्रियों की लोडिंग।मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा ने डीआरएम विजय कुमार साहू व अधिकारीयों के पूरी टीम की सराहना की और कहा कि की मंडल में जो भी कर्मचारियों की समस्या को रखा जाता है यहाँ उसके समाधान का अंतिम दौर तक प्रयास किया जाता है।