सरायकेला-खरसावां : सरायकेला पिछले वर्ष 24 मार्च के दिन कोरोना महामारी के कारण पूरे देश मैं लॉकडाउन लगाया गया था और तब से स्कूल बंद है ’ हालांकि झारखंड में कोरोना के मामले में कमी होने के बाद सरकार ने नवम और दशम की कक्षाओं को खोलने का आदेश दिया था ’ आदेश मिलने पर स्कूल खोले गए, लेकिन खोले गए कक्षाओं के छात्रों को कोविड-19 से बचाने के लिए मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिले के शिक्षा विभाग की और से गम्हरिया प्रखंड में अपनी सुरक्षा अपने हाथ कार्यशाला का आयोजन किया गया ’ इसमें खोले गए कक्षाओं को कोविड-19 में किस तरह से सावधानियां बरतनी है, शिक्षकों को इसकी जानकारी दी गई’ इस संबंध में बीपीओ रुकमणी हादसा ने बताया कि 24 मार्च को मध्य एवं हाई स्कूलों में एसएमसी की बैठक होगी ’ जिसमें छात्र छात्राओं को कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी जाएगी ’