जमशेदपुर : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी की और से रेशम परियोजना अंतर्गत लुगम चासी मेला का आयोजन किया गया ’ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ सीमा कुमारी, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद् सदस्य बुद्धेस्वर मुर्मू उपस्थित थे । अतिथियों द्वारा दीप जलाकर मेले की का उद्घाटन
किया। लुगम चासी मेला में महिला समूहों को तसर उत्पादन के प्रति जागरूक किया गया । पिछले कई वर्षो से इस प्रखंड में महिला समूहों द्वारा तसर का उत्पादन किया जा रहा है । उसकी आमदनी बढ़ी है । अच्छा प्रदर्शन करने वाली समूहों को सम्मानित भी किया गया है । मेले में अतिथियों ने भी तसर उत्पादन से होने वाले फाईदे के बारे में महिलाओ को संबोधित किया है । मौके पर काफी संख्या में महिला समूह की महिलाये उपस्थित थी है ।