चाईबासा : चक्रधरपुर के रेलवे ओवर ब्रिज में तेज रफ्तार एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया और उसके बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को जमशेदपुर टीएमएच रेफर कर दिया गया।
सरायकेला जा रहे थे बाइक सवार
चक्रधरपुर पुरानी बस्ती निवासी 62 वर्षीय दिलीप नंदा और उनके पुत्र 30 वर्षीय जगदीश नंदा बाइक में सवार होकर सरायकेला जा रहे थे। इसी दौरान चक्रधरपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पवन चौक में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को सीधी टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता दिलीप नंदा को सिर व शरीर कई हिस्सों में गंभीर चोटें लगी है। जबकि पुत्र जगदीश नंदा का दाया हाथ और दोनों पैर टूटने के साथ शरीर में गंभीर चोटें आई है। अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल पिता-पुत्र को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने घटनास्थल से बाइक टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है वहीँ कार चालक को गिरफ्तार किया है। घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर शहर के लोग अस्पताल पहुंचे। जिससे अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ बढ़ गई।
ओवर ब्रिज पर घटनाएं हो गई है आम
चक्रधरपुर रेलवे ओवर ब्रिज में आये दिन हादसे हो रहे हैं। ओवर ब्रिज में बेतरतीब तरीके से अत्यधिक तेज रफ़्तार से लोग वाहन चला रहे हैं। ओवर ब्रिज में यह भी देखा जा रहा है की ओवर ब्रिज में कार चालकों में ओवर टेक करने की होड़ सी मची रहती है। इसलिए ऐसे हादसे रोजाना देखने को मिल रहे हैं। चक्रधरपुर का पवन चौक भी जाम रहता है।चक्रधरपुर के रेलवे ओवर ब्रिज और पवन चौक में ट्राफिक व्यवस्था और दुरुस्त करने की जरुरत है।