सरायकेला-खरसावां : जिले के राजनगर थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में राजनगर के प्रबुद्ध नागरिक और जनप्रतिनिधि के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया। राजनगर थाना प्रभारी शंभू शरण दास की अध्यक्षता में आज होली को लेकर शांति समिति की विशेष बैठक की गई जिसमें राजनगर थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, मुखिया, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित हुए । थाना प्रभारी ने कहा होली खुशीयों का पर्व है। इसे आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और कोविड 19 के मद्देनजर नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह,चामी मुर्मू, एएसआई सन्नी टोपनो, राहुल कुणाल, पिंटू महता, शांति समिति सदस्य में हीरालाल सतपती, धर्मा मुर्मू, शेर मोहम्मद, दिलीप महतो, गोबिंदा तांती, तथा पंचायत के मुखिया गण उपस्थित थे।