जमशेदपुर : जमशेदपुर : राष्ट्रीय बनिया सेना द्वारा लोक नायक डॉ राम मनोहर लोहिया का जन्म उत्सव के साथ ही महान देशभक्त वीर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहीद दिवस मनाया गया । इसमें लोक नायक डॉ. राम मनोहर लोहिया, भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। भालूबासा स्थित जानकी भवन में आयोजित कार्यक्रम में देश के इन सपूतों के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए इनके आदर्शों व विचारों पर अपने जीवन आत्मसात करने की संकल्प लिया गया।
मौके पर ये थे मौजूद
श्रद्धांजलि देने वालों में से मुख्य रूप से बनिया सेना के संयोजक शम्भु चौधरी, जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी, जिला महासचिव पंकज जयसवाल, जिला महासचिव सतीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष नारायण लाल जयसवाल, सुनिता जायसवाल, दिपक गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनोज जायसवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, सुनील कुमार, राजकुमार गुप्ता, संजय साह आदि उपस्थित थे।