जमशेदपुर : साकची राजेंद्रनगर के पास बुधवार की दोपहर बाइक सवार झपट्टामार दो बदमाशों ने मोबाइल छिन लिया। इस बीच एक बदमाश को भुक्तभोगी ने ही खदेड़कर दबोच लिया। उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी के पास से छिनतई के दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपी रौशन गोलमुरी का रहने वाला है। वहीं घटना के बारे में पीड़ित युवक ह्यूम पाइप भुईयांडीह निवासी विजय मंडल ने बताया वह मोबाइल पर बात करते हुए आम बगान स्थित इंस्टीट्यूट जा रहा था। जैसे ही वह राजेंद्रनगर के पास पहुंचा वैसे ही 220 बजाज पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसकी मोबाइल झपट्टा मारकर भागने लगा। युवक ने दौड़कर बाइक का पीछा किया और पीछे बैठे रौशन नामक आरोपी को धर दबोचा। जबकि दूसरा आरोपी बाइक लेकर भागने में सफल रहा। वहीं पकड़ाने के बाद लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
साकची जेल चौक के पास हुई दूसरी घटना
दूसरी घटना सुबह 11 बजे साकची जेल चौक के पास घटी। चांडिल निवासी रवि मोदक अपना मोबाइल सर्विसिंग कराने के लिए साकची आया हुआ था। वह चौक के पास से मोबाइल पर बात करते हुए पैदल ही सर्विस सेंटर जा रहा था। तभी गिरफ्तार आरोपी के द्वारा ही उसका भी मोबाइल छीन लिया गया। पकड़े जाने के बाद छिनतई की दोनों मोबाइल आरोपी रौशन के पास से ही बरामद किया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि लगातार एक माह से राजेंद्रनगर और उसके आसपास मोबाइल छिनतई की घटना घट रही है। साथ ही मोबाइल छिनतई के दौरान ही एक युवती भी सड़क पर गिरकर घायल हो गई थी।