जमशेदपुर : चंपाई सोरेन की बेटी दुखनी सोरेन को ट्रैफिक पुलिस की ओर से साकची में रोकने के मामले में दुखनी ने ट्यूट कर इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोल्हान डीआईजी और एसपी को दी है। इसके बाद डीआईजी ने पूरे मामले की जांच का निर्देश एसएसपी को दिया है। दुखनी सोरेन के हवाले से कहा गया है कि उन्हें ट्रैफिक पुलिस अनिल नायक के बारे में शिकायत मिली थी कि वे ठेला लगाने वाले और कपड़े की दुकान लगाने वालों से रोजाना रुपये की वसूली करते हैं। इसकी जानकारी पाकर ही वह साकची ट्रैफिक थाने की तरफ जा रही थी। इस बीच अनिल नायक ने रोककर बदसलूकी की। बदसलूकी के विरोध में दुखनी सोरेन सड़क पर बैठ गयीं। उनका कहना था कि अगर मेरे पास हेलमेट या मास्क नहीं हो तो जुर्माना वसूल किया जाए। बदसलूकी करने का क्या मतलब है।
डीएसपी ने कहा मास्क और बिना हेलमेट के थे दोनों
ट्रैफिक डीएसपी बबन ठाकुर ने कहा कि बाइक पर दो लोग सवार थे और दोनों में से कोई भी हेलमेट या मास्क नहीं लगाए हुए थे। जांच में तो पुलिस किसी को भी रोक सकती है। बाकी पूरे मामले की जांच की जा रही है।