Home » जमशेदपुर : सीओ के घर में नौकरानी का आत्महत्या करने के मामले में शव का विडीयोग्राफी में पोस्टमार्टम कराने की मांग पर भाजपा ने सौंपा डीसी को ज्ञापन
जमशेदपुर : सीओ के घर में नौकरानी का आत्महत्या करने के मामले में शव का विडीयोग्राफी में पोस्टमार्टम कराने की मांग पर भाजपा ने सौंपा डीसी को ज्ञापन
जमशेदपुर : पोटका के सीओ इम्तियाज अहमद के घर में 14 साल की नाबालिग नौकरानी सोनी कुमार का आत्महत्या कर लेने के मामले में भाजपा की ओर से डीसी को ज्ञापन सौंपकर शव का विडीयोग्राफी के माध्यम से पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई है। एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीनानंद सिरकार ने कहा है कि घटना की रात शव को संदिग्ध अवस्था में बाथरूम से पुलिस ने बरामद किया था।
आठ साल से नौकरानी के रूप में काम कर रही थी सोनी
रांची कुरकुटा गांव की रहने वाली सोनी कुमारी पिछले 8 सालों से पोटका सीओ के सुंदरनगर आवास पर रहकर काम करती थी। उसने आत्महत्या क्यों की है, यह जांच का विषय है।