सरायकेला-खरसावां : चार माओवादी अमरेश, शिवपूजन, सीता और उदय की हत्या के विरोध में नक्सलीयों ने 24 और 25 मार्च को माओवादियों ने दक्षिणी बिहार और पश्चिमी झारखंड को बंद करने की घोषणा की है। सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड के नक्सल प्रभावित दरभंगा में आईजी डा. महेश्वर दयाल के नेतृत्व में निरीक्षण किया। निरक्षण के दौरान सरायकेला एसपी मो. अर्सी, एसडीपीओ राकेश रंजन समेत वरीय पदाधिकारी ने नक्सली गतिविधि को लेकर दरंभगा कैम्प कार्यलय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आइजी ने नक्सली अभियान के तहत कार्यरत जवानों का मनोबल बढ़ाया । सरायकेला में नक्सलियों के मनोबल को खत्म करने को लेकर पहल करने की बात कही ।