जमशेदपुर : गोविंदपुर में रेलवे ओवर ब्रिज की मांग दो दशक से अधर में लटका होने के कारण अब यहां के लोग हैगिंग ब्रिज की मांग करने लगे हैं। इसको लेकर जिले के डीसी सूरज कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। इसको लेकर आजसू की ओर से पहल करने का काम किया जा रहा है। आजसू के केंद्रीय सदस्य राजेंद्र कुमार सिंह ने इसके लिए अल्टीमेटम भी दिया है। राजेंद्र सिंह का कहना है कि अगर समय रहते इसका निर्माण नहीं कराया जाता है तो यहां के लोग आगे चलकर उग्र रूप से भी आंदोलन कर सकते हैं। गोविंपुर मुख्य सड़क में डिस्पेंसरी से रेलवे फाटक तक सड़क का निर्माण कराने, विवेक नगर वन विभाग के पार्क का सौंदर्यीकरण करने, निजी स्कूलों को मनमाने शुल्क पर रोक लगाने, गोविंदपुर रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने की मांगें शामिल हैं।