Home » जमशेदपुर : न्यूवोको विस्टास कॉर्प जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के कर्मचारी व यूनियन के कमेटी मेंबर संजय कुमार सिंह के आश्रित को कंपनी में मिलेगी स्थायी नौकरी
जमशेदपुर : न्यूवोको विस्टास कॉर्प जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के कर्मचारी व यूनियन के कमेटी मेंबर संजय कुमार सिंह के आश्रित को कंपनी में मिलेगी स्थायी नौकरी
जमशेदपुर : न्यूवोको विस्टास कॉर्प जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के कर्मचारी व यूनियन के कमेटी मेंबर संजय कुमार सिंह के आश्रित को कंपनी में स्थायी नौकरी मिलेगी। कंपनी की मान्यता प्राप्त जेसीपी इम्पलाइज यूनियन के दबाव के बाद प्रबंधन नौकरी देने पर सहमति जता दी। मंगलवार को टिनप्लेट इवनिंग क्लब के पास ड्यूटी से लौटते समय एक सड़क दुर्घटना में संजय सिंह की मौत हो गई थी। उनकी मृत्यु उपरांत दूसरे दिन बुधवार को यूनियन की एक आकस्मिक बैठक कंपनी के एडीएम बिल्डिंग कॉन्फ्रेंस हॉल में यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में हुई। यूनियन की ओर से मृतक संजय सिंह के आश्रित को नौकरी देने की मांग की गई । फिर प्रबंधन के साथ यूनियन अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की बात-चीत की। काफी देर बैठक होने के बाद स्थानीय प्रबंधन ने कंपनी के वरीय अधिकारियों से बात-चीत की। उसके बाद ही स्थानीय प्रबंधन ने मृतक संजय सिंह के एक आश्रित को नौकरी देने पर अपनी सहमति प्रदान की । इसके अलावा प्रबंधन ने मृतक परिवार को हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया ।
बैठक में ये थे शामिल
प्रबंधन-यूनियन की संयुक्त बैठक में प्रबंधन की ओर से असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट जितेंद्र जैन, डीजीएम एचआर स्वाति सिंह, वरीय प्रबंधक आईआर राहुल चटर्जी, अनिल गोस्वामी, अतुल कुमार व यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, विजय खान, संजीव श्रीवास्तव, विनय त्रिवेदी पीवीआर मूर्ति, केपी शर्मा उपस्थित थे । प्रबंधन के साथ मीटिंग करने से पूर्व पूरी यूनियन की टीम संजय सिंह के सिदगोड़ा स्थित आवास पर जाकर उनकी पीड़ित परिवार और धर्मपत्नी से मिली। साथ ही परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।