चाईबासा : चक्रधरपुर के गुजराती समाज के पास एक चार बच्चों की माँ को उसके पति ने हथौड़ी से मारकर लहुलुहान कर दिया । बताया जाता है की दोनों पति पत्नी में आये दिन झगडे होते रहते हैं । महिला ने बताया की उसका पति रामखुशी दूसरी शादी करना चाहता है ।वह विरोध कर रही थी । पत्नी ने बस इतना कहा की दूसरी शादी करनी थी तो चार-चार बच्चे क्यों पैदा किये । पत्नी के मुंह से इतना सुनते ही पति रामखुशी आग बबूला हो गया । उसने पास रखे हथौड़ी को उठाया और पत्नी के सर पर जोरदार प्रहार कर दिया । हथौड़ी के मार से पत्नी के सिर से खून निकलने लगा और वह दर्द से कराहने लगी । पत्नी को घायलावस्था में मरता छोड़ मौके से पति भाग खड़ा हुआ। इतना सबकुछ हुआ लेकिन पडोसी भी महिला को बचाने के लिए बाहर नहीं निकले । घरेलु हिंसा का सब तमाशा देखते हैं जो की एक सभ्य और जागरूक समाज के लिए अच्छी बात नहीं है । महिला के चार बच्चे हैं जिनमें तीन बेटी है और एक बेटा है । पति के घरेलु हिंसा से पत्नी काफी परेशान है और इंसाफ की मांग कर रही है । पत्नी को अब यह चिंता सताने लगी है की पति ने अगर दूसरी शादी कर ली तो वह अपने चार बच्चों को अकेले कैसे पालेगी । इस मामले में पुलिस ने सूचना के बाद जाँच शुरू की है और महिला का ईलाज भी करवाया है