चाईबासा : रेलवे कोलोनी के सामने अवैध रूप से लगाए जा रहे सब्जी बाज़ार को आरपीएफ की ओर से हटा दिया गया है। चक्रधरपुर के इतवारी बाज़ार के पास रेलवे कोलोनी के खुली जगह पर बेतरतीब लग रहे सब्जी मार्केट को लेकर रेल प्रशासन गंभीर हो गयी है । रेल प्रशासन के द्वारा बेतरतीब तारिके से लगाए जा रहे दुकानों को हटाने की मौखिक चेतवानी दी गयी । आरपीएफ के द्वारा सब्जी बाज़ार लगाने वालों को सख्त निर्देश दिया गया है की सब्जी विक्रेता रेलवे द्वारा बनाए गए सब्जी मार्केट के शेड पर ही सब्जी की दूकान लगाए । रेलवे कोलोनी में अवैध रूप से सब्जी की दूकान लगाए जाने पर सभी पर कार्रवाई होगी । रेलवे के द्वारा अचानक हुई इस कार्रवाई से सब्जी विक्रेताओं में हडकम्प मचा हुआ है । सब्जी विक्रेताओं का कहना है की जब उनसे मसूल वसूला जाता है तो नियम कानून किसी को नहीं दीखता । सभी सब्जी विक्रेता नियमित रूप से मासूल भरते हैं फिर भी उन्हें इस तरह परेशान किया जाता है । जगह कम है इसलिए सब्जी विक्रेता शेड के बाहर दुकानें लगाने को मजबूर हैं । इधर रेलवे का कहना है की आये दिन रेलवे कोलोनी से शिकायत आ रही है की बेतरतीब तरीके से लग रहे सब्जी बाज़ार के कारण रेलकर्मियों को अवागमन में असुविधा हो रही है । क्वार्टर के सामने दुकान बाज़ार लगने से उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इसी शिकायत पर रेलवे कोलोनी के आसपास से बाज़ार हटाने की मौखिक चेतावनी फ़िलहाल दे रही है ।