चाईबासा : जालियांवाला बाग व जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन को चालू करने की मांग को लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को डीआरएम से मिला और ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने कहा कि कोरोना के कारण दोनों ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से पंजाब जाने वाले लोेगों को भारी परेशानी हो रही है।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, हरमिंदर सिंह मंटू, गुरदीप सिंह, आदि शामिल थे।