सरायकेला-खरसावां : जिले के कपाली ओपी में चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में होली और सब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सब-ए-बारात एवं होली का पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके के मानने का निर्णय लिया गया। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने होली को लेकर पुलिस की रात्रि में गश्ती में तेजी लाने की मांग की। बैठक में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि होली को लेकर शराब बिक्री एवं अवैध शराब भट्ठी के खिलाफ लगातार छापेमारी की जाएगी। होली के दिन पूर्णतः शराब बंदी रहेगी। संवेदनशील जगहों में पुलिस के द्वारा विशेष नजर रखी जायेगी। होली के दिन सामुहिक होली मनाने के कार्यक्रम में रोक रहेगी। अश्लील गानों पर पाबंदी रहेगी। जिस क्षेत्र में अंधेरा रहेगा वहाँ लाइट की व्यवस्था की जाएगी। होली को लेकर विशेष बाइक चेकिंग चलाया जाएगा। चौक- चैराहों पर पुलिस बल की तैनाती रहिगो। इस मौके पर लोगों ने पानी एवं बिजली समस्या को उठाया।
बैठक में ये थे मौजूद
शांति समिति की आयोजित बैठक में मुख्य रूप से कपाली कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, कपाली नगर परिषद अध्यक्ष शोभारानी महतो, उपाध्यक्ष सरवर आलम, ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।