बैठक में सरना धर्म कोड पारित किये जाने पर सरकार का दिया धन्यवाद
गुरूवार को निकलेगा विजय जुलुस
चक्रधरपुर : झामुमो ने सीकेपी में नगर निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव ने अपने बनमालीपुर स्थित आवासीय कार्यालय में आने वाले दिनों में संभावित नगर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ अहम् बैठक की।
समर्थकों के साथ बैठक करते विधायक
बैठक में नगर निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर विधायक सुखराम उराँव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया। इस बैठक के बाद तय किया गया की आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर 6 दिसंबर को और पंचायत चुनाव को लेकर 13 दिसंबर को कुसुम कुंझ फुटबॉल मैदान में कार्यकर्ताओं के साथ बड़े पैमाने पर बैठक की जाएगी। इस बैठक में दोनों चुनाव में झामुमो की जीत सुनिश्चित करने केे कर लिए कई निर्णय लिए जायेंगे। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को कार्यभार भी सौंपा जायेगा।
आदिवासी धर्म कोड पारित करने की खुशी में निकलेगा जुलूस
बैठक के दौरान विधायक सुखराम उराँव ने सीएम हेमंत सोरेन सहित झारखण्ड सरकार का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा की झारखण्ड सरकार ने आदिवासियों की बहुत पुरानी मांग को पूरा करते हुए विशेष सत्र बुलाकर सरना/आदिवासी धर्म कोड को पारित कर दिया। सरकार के इस कार्य से आदिवासियों को उनकी अपनी पहचान मिली है। पुरे भारत में झारखण्ड ही एक मात्र पहला राज्य बना जहाँ आदिवासियों को सरकार ने पहचान दिलाने का कार्य किया। इस ख़ुशी में चक्रधरपुर में 26 नवम्बर गुरूवार सुबह 11 बजे विशाल विजय जुलुस निकाला जायेगा। यह जुलुस मानकी मुंडा सभागार से शुरू होकर आदिवासी मित्र मंडल तक जाएगी। इस जुलुस में बड़े पैमाने पर आदिवासी शामिल होकर अपनी ख़ुशी जाहिर करेंगे।