जमशेदपुर : होली 29 मार्च को है। अभी तीन दिन बाकी है। स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने होली की छुट्टी के पहले ही स्कूल और कॉलेजों में जमकर होली खेली। इस तरह का नजारा कॉलेजों के साथ-साथ स्कूलों में भी देखा गया।
वीमेंस कॉलेज में छात्राओं ने एक-दूसरे को लगाया रंग-अबीर
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की बात करें तो यहां पर भी छात्राओं ने होली खेली। एक-दूसरे को रंग और अबीर लगाकर होली की बधाई दी। इसकी तैयारी छात्राओं ने पहले से ही कर रखी थी। कॉलेज से पढ़ाई करके लौटते समय छात्राओं ने होली खेली।
स्कूली छात्रों को रंग-अबीर लगाकर लौटते देखा गया
शहर की बात करें तो कई जगहों पर रास्ते में छात्रों को स्कूल से घर लौटते समय रंग-अबीर लगा हुआ देखा गया। इस बीच छात्रों को ठहाका लगाते हुए भी देखा गया। होली को लेकर छात्रों के चेहरे खिले हुए थे।
सजने लगा है होली का बाजार
होली के मद्देनजर इसका बाजार भी अब सजने लगा है। इसको लेकर अधिकांश दुकानदारों ने सभी तैयारियां पूरी कर रखी। रंग-अबीर और पिचकारियों की दुकानों को भी वे सजाने में लगे हुए हैं।