जमशेदपुर : संस्था मुस्कान की ओर से शुक्रवार को टेल्को के रिक्रिएशन क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में कुल 150 यूनिट रक्त संग्रह करने का निर्णय लिया गया है। संस्था की ओर से प्रत्येक साल शिविर का आयोजन किया जाता है। इसको लेकर संस्था के लोग कई दिनों से लगे हुए हैं। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का सफल बनाने में राजकुमार सिंह, बृजेन्द्र कुमार, लक्मन प्रसाद, प्रदीप सिंह, संजय प्रसाद समेत कई लोग सक्रिय योगदान दे रहे हैं।