चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के दौरे पर आये दक्षिण पूर्व रेलवे ज़ोन के प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक (पीसीएमडी) डॉ मिहिर कुमार चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का एक प्रोपॉजल है। जिसे आउट सोर्स करते हुए पीपीपी मॉडल से संचालित किया जायेगा । जिसको लेकर कुछ इंजीनियरिंग कार्य बाकी है, जिसके पूरा होते ही टेंडर प्रोसेसिंग शुरू कर दिया जायेगा । डॉ. चौधरी ने कहा कि बल्ड स्टोरेज यूनिट को लेकर रेलवे
अस्पताल पूरी तरह तैयार है । राज्य सरकार से अनुमति और लाईसेंस मिल जाने से ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था भी शुरु कर दी जाएगी । उन्होंने यह भी बताया की अस्पताल में चिकित्सा की सारी व्यवस्था दुरुस्त है, सभी को देख वे संतुष्ट है। किस तरह अस्पताल को अपग्रेड किया जा सकता है उसकी भी प्रक्रिया तेज है । डॉ. मिहिर कुमार चौधरी ने कहा की कोरोना के केसेस कुछ जगहों में बढ़ रहे हैं, जिससे सेकेंड वेव का खतरा है । उन्होंने डॉक्टरों के साथ बैठक कर सेकेंड वेव के लिए तैयार रहने को कहा है ।