चाईबासा : इनसाइड झारखंड न्यूज के खबर का असर हुआ है । चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में अब आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का भी ईलाज मुफ्त में होगा । एक अप्रैल से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में आयुष्मान योजना से ईलाज शुरू कर दिया जायेगा । इसकी जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएमएस डॉ. एसके मिश्रा ने दी ।
चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत ईलाज को तैयार था, लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सहयोग नहीं किये जाने व यूजर पासवर्ड रेलवे अस्पताल को मुहैया नहीं किये जाने के कारण रेलवे अस्पताल में इस योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा था । इस खबर को इनसाइड झारखंड ने प्रमुखता से दिखाई थी। जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आई और गुरूवार को रेलवे अस्पताल को यूजर पासवर्ड मुहैया कराया । यूजर पासवर्ड मिलने के बाद रेलवे अस्पताल के सीएमएस काफी उत्साहित हैं । डॉ एसके मिश्रा ने कहा की मिडिया के कारण आज रेलवे अस्पताल में गरीबों का मुफ्त में ईलाज संभव हो पाया है । उनका अस्पताल उनकी पूरी मेडिकल टीम काफी दिन से इस दिन का इंतजार कर रहे थे ताकि गरीबों को भी बेहतर अत्याधुनिक चिकित्सा का लाभ मिल सके ।
सरकारी योजना का लाभ हर जरूरतमंद को देने के लिए रेलवे अस्पताल के चिकित्साकर्मी तत्पर हैं । चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल आज के दौर में बहुत हद तक बदल चूका है । सीएमएस एसके मिश्रा ने अस्पताल का कायाकल्प कर दिया है । मौजूदा दौर में चक्रधरपुर का रेलवे अस्पताल अत्याधुनिक संसाधनों से लैस है । यहाँ लेप्रोस्कोपिक के जरिये ओपरेशन किये जा रहे हैं । इस माध्यम से अबतक हुए सारे ऑपरेशन सफल हुए हैं । वहीँ ब्रेस्ट कैंसर का भी ऑपरेशन यहाँ सफल हुआ है । पेट में ट्यूमर का भी ऑपरेशन इस अस्पताल में सफल हुआ है और मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं । रेलवे अस्पताल की एक बेहतर मेडिकल टीम अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होकर आयुष्मान योजना का लाभ मरीजों को देने को तैयार है । पश्चिम सिंहभूम जिला जंगल पहाड़ से घिरा 18 प्रखंड वाला जिला है । इस जिले में बसने वाले गरीब मरीजों को बेहतर और आपातकाल चिकित्सा के लिए बाहर का रुख करना पड़ता है । रेलवे अस्पताल में आयुष्मान की व्यवस्था हो जाने से गरीबों की चिकित्सा समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी ।