रांची : कांके थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में एक जंगली हाथी के घस जाने से अफरा-तफरी मच गई। गांव में जंगली हाथी की सूचना में काफी संख्या में ग्रामीण जुटने लगे। इसी बीच जंगली हाथी ने एक युवक को अपनी सूड़ से पटक- पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तत्काल घायल ग्रामीण को रिम्स में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में तीन जंगली हाथियों को घूमते देखा गया था। देखते ही देखते जयपुर गांव में जंगली हाथी ग्रामीणों के घरों तक पहुंच गये। हाथी को घर से दूर करने की कोशिश ग्रामीण करने लगे, इसी दौरान एक ग्रामीण शाहिद खान इसकी चपेट में आया। हाथी ने शाहिद को अपनी सूड़ में लपेट कर पटक- पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस बीच ग्रामीणों के काफी शोर मचाने के कारण हाथी घायल शाहिद को छोड़ कर दूसरी ओर निकला। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना कांके थाना और वन विभाग के अधिकारियों को दी। वहीं, घायल शाहिद को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। इधर, जंगली हाथी के गांव में आने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन गांव में आये हाथी को जंगल की ओर भेजने के प्रयास में जुट गयी।