सरायकेला : जिले के एसपी मो. अर्शी ने हार्डकोर नक्सली महाराजा प्रमाणिक के घर दारुदा जाकर उसके माता-पिता से मुलाकात की। एसपी ने उन्हें मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की और होली की बधाई दी। इसके उपरान्त एसपी गोरांगकोचा स्थित मदरसे में पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के बीच मिठाई बांटी। सबसे पहले एसपी हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक के पैतृक गांव दारूदा पहुंचे, जहां उन्होंने महाराज प्रमाणिक के माता-पिता और भाई से मुलाकात कर होली की शुभकामना दी। उन्होंने महाराज प्रमाणिक के माता- पिता से बेटे को अपने बेटे से मुख्यधारा में लौटने की अपील की। नक्सलियों के लिए तैयार सरकार की पुनर्वास नीति के बारे में भी बताया। माता-पिता से कहा कि वे अपने बेटे को सरेंडर करने के लिए मनाएं। जिससे वह एक बेहतर जिंदगी शुरू कर सके। उस पर राज्य सरकार ने 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जो सरेंडर के बाद बेहतर जीवन जी रहे हैं। एसपी ने समाज से भटके युवाओं के लिए परिवार को एक महत्वपूर्ण अंग बताया और कहा कि कोई भी माता-पिता नहीं चाहता कि उसका बेटा नक्सलवाद के रास्ते पर जाए। महाराजा प्रमाणिक के परिवार वाले इस त्यौहार के अवसर पर जिले के एसपी को अपने साथ अपने घर पर देख कर काफी हर्षित व उत्साहित दिखे।
मदरसा पहुंचे एसपी ने बांटी मिठाई
एसपी गोरांगकोचा पहुंचे, जहां उन्होंने मदरसे के बच्चों के बीच मिठाई बांटी। उन्होंने मदरसे के बच्चों को होली की महत्ता बताई। उन्होंने बताया कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है, जब धार्मिक भेदभाव भूल एक होकर एक दूसरे के पर्व त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने मदरसा संचालकों को बच्चों को प्रेम और भाईचारे की पढ़ाई पढ़ाने की सलाह दी। इस दौरान एसडीपीओ संजय सिंह के साथ काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे।