चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंर्तर्गत सेल की मेघाहातुबुरु खादान प्रबंधन के सेलकर्मियों सह तमाम मजदूर संगठनों (झारखंड मजदूर संघ को छोड़कर) ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आज विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त रूप से खादान के सीजीएम सह जेनरल आफिस के बाहर दो घंटों तक धरना प्रदर्शन करते हुये खादान का उत्पादन को ठप रखा। आंदोलनकारियों ने दो घंटों तक प्रबंधन का हौलपैक (डम्फर) वाहन को कार्य स्थल पर जाने नहीं दिया। सेलकर्मियों की मुख्य मांगों में एक जनवरी 2017 से लंबित वेज-रिवीजन जल्द करने, एरियर का भुगतान जनवरी- 2017 से देने, पंद्रह फीसदी एमजीबी, पैंतीस फीसदी पर्क्स और नौ फीसदी पैंशन देने की मांग की गई। इस दौरान मजदूर संगठनों ने मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाते रहें। बाद में सेल प्रबंधन को मजदूर संगठनों का प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया। आंदोलनकारी सेलकर्मियों ने कहा कि 31 मार्च को भी सुबह साढे़ आठ बजे से इसी स्थान पर धरना प्रदर्शन उक्त मांगों को लेकर किया जायेगा।