जमशेदपुर : जिले के पटमदा-बोड़ाम के सभी उच्च विद्यालयों में मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर एडमिट कार्ड का वितरण विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्राधानाध्यपक डॉ. मिथिलेश कुमार के आदेश पर किया जा रहा है। इस वर्ष विद्यालय से कुल 248 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इस विद्यालय का परीक्षा केंद्र इंटर कॉलेज में दिया गया है। झारखंड अधिविध परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा का एडमिट कार्ड सभी उच्च विद्यालयों में डाउनलोड करके स्कूली बच्चों के बीच वितरण किया जा रहा है। जानकारी देते हुए एसएस प्लस टू हाई स्कूल की सहायक शिक्षिका मिताली ने बताया कि कोविड के काफी लंबे अंतराल के बाद विद्यालय में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए। मोक टेस्ट व संशोधित सिलेबस के आधार पर बच्चों को परीक्षा की तैयारी करायी गई है। बच्चे अपने स्तर से भी पढ़ाई कर रहे है। सभी बच्चों को बेहतर परिणाम के लिए प्रयास किया जा रहा है।