चाईबासा : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के फस्ट क्लास महिला वोटिंग हॉल में सेनिटरी पेड वेंडिंग मशीन का उदघाटन किया गया। मौके पर वेंडिंग मशीन व सेनिटरी पेड उपलब्ध कराने वाली संस्था उपकार के पदाधिकारी और रेलवे के अधिकारी कर्मचारी व आरपीएफ महिला अधिकारी व जवान मुख्य रूप से मौजूद थी। उद्घाटन के बाद वेंडिंग मशीन में पांच रुपये डाला गया। मशीन में पांच रुपये जाते ही एक सेनेटरी पेड मशीन से बाहर निकला। इस सेवा को स्टेशन में मुहैया करा रही उपकार संस्था ने बताया की महिलाएं कई तरह की शारीरिक सस्म्याओं का सामना करती हैं। उन्हें ऐसी परिस्थिति में कहीं दिक्कत ना हो आपातकाल परिस्थिति में उन्हें सहायता मिल सके इसलिए इस वेंडिंग मशीन को सस्न्था द्वारा लगा गया है। जिसमें पांच रुपये डालते ही महिला को एक सेनेटरी पेड उपलब्ध हो जायेगा। संस्था द्वारा किये गए इस कार्य की रेलवे में काम कर रही महिलाओं ने खूब सराहा और इसके उद्घाटन में भी शामिल हुई । रेलकर्मियों ने कहा की अक्सर ट्रेनों में सफ़र कर रही महिलाएं ऐसी समस्याओं का सामना करती हैं । ऐसी परिस्थिति में उन्हें इस तरह का हेल्प मिल जायेगा तो उन्हें किसी तरह की समस्याओं से नहीं जूझना होगा ।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से एसीएम अश्वनी मिश्रा, एसएम मीणा सत्पथी, आरपीएफ एसआई ज्योति कुमारी, सीसीआई मोइनाक दत्ता सहित उपकार संस्था की पुष्पा पाठक, आरती हिंद्वार, रीना भगेरिया, प्रफ्फुल पाठक और बिनोद भगेरिया आदि मुख्य रूप से मौजूद थे ।