जमशेदपुर : जेम्को ईलाके के झाड़ियों में बुधवार को किसी ने आग लगा दी। आग की लप्टे जेम्को कंपनी के भीतर प्रवेश नहीं करे, इसको ध्यान में रखते हुए तत्काल टाटा पावर की दमकल को मंगवाया गया और आग पर काबू पा लिया गया।
घटना में कोई हताहत नहीं
आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने और नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर झाड़ियों में लगी आग पर काबू नहीं पाया जाता तब नुकसान हो सकता था।