चाईबासा : गर्मी के साथ-साथ कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे भी अलर्ट मोड पर है। चक्रधरपुर रेल मंडल के द्वारा सभी स्टेशनों में एक बार फिर से कोरोना गाइडलाइंस को सख्ती से अमल में लाया जा रहा है। प्लेटफार्म पर कन्फर्म टिकट और प्लेटफार्म टिकट के बिना यात्रियों के प्रवेश पर पाबन्दी है, वहीँ ट्रेनों में भी बिना कन्फर्म टिकट के बोर्डिंग करने नहीं दिया जा रहा है। चक्रधरपुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी मनीष कुमार पाठक ने कहा की देश के कुछ हिस्सों
में कोरोना के केसेस तेजी से बढ़ रहे हैं इसको देखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल भी अलर्ट है। मुबई से हावड़ा को जोड़ने वाली मुख्य रेल खंड में पड़ने वाले चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों में थर्मल स्क्रीनिंग फिर शुरू कर दी गयी है। यात्रियों की जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें ट्रेन व स्टेशन में प्रवेश करने दिया जा रहा है। कोरोना के सेकेण्ड वेव के खतरे को देखते हुए यात्रियों से अपील की जा रही है की उनमें अगर कोरोना के लक्षण हैं तो वे ट्रेनों में सफ़र ना करें। कोरोना के बढ़ते मामलों में रेलवे के कुछ कर्मचारी भी चपेट में आये हैं जो मुंबई से हावड़ा की ओर ट्रेनों में ड्यूटी करते हैं। रेलवे कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं है और ना ही किसी तरह की लापरवाही चक्रधरपुर रेल मंडल बर्दाश्त करेगा। चक्रधरपुर रेल मंडल ने सभी यात्रियों से कोरोना के गाइड लाइन का सख्ती से पालन करते हुए यात्रा करने की अपील की है।