जमशेदपुर : परसूडीह के खासमहल में एक खंडहरनुमा ग्रामसभा भवन का ताला तोड़कर मंगलवार को बाहरी लोगों ने कब्जा जमा लिया था। इसके विरोध में लोगों ने बुधवार को परसूडीह थाने का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। लोगों को लेकर झामुमो नेता बाबूलाल सोरेन पहुंचे हुए थे।
खंडहरनुमा भवन पर लोग 10 सालों से कर रहे हैं कार्यक्रम
खंडहरनुमा भवन पर स्थानीय लोग पिछले 10 सालों से विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे हैं। हाल के दिनों में कुछ लोग इसपर अपना दावा ठोक रहे हैं। उनके खिलाफ ही कार्रवाई करने की मांग लोगों ने की है।