चाईबासा : जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के आराहासा पंचायत के कुरकुटिया बाई लोर व जगदा देसाउली के समीप वर्षो बीत जाने के बावजूद आम जनता जनप्रतिनिधियों के वादों से त्रस्त होकर नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। यहां पर पुलिया की मांग स्थानीय लोग सालों से कर रहे हैं।
20 सालों से है एक ही परिवार का राज
20 वर्षों जगगनाथपुर विधानसभा में एक परिवार का राज हैं। पुलिया नहीं होने के कारण जनता खुद पुराने पाइप लगाकर आवागमन को सुचारू बनाने हेतु प्रयासरत हैं। जनता की मजबूरी जहाँ जनता खुद अपने हाथों विकास के लिए निकल चुकी हैं, वहीं जगगनाथपुर विधानसभा में बार-बार बिहार निवासी सरयू राय को भी आकर कोल्हान के नेताओं को राजनीतिक पाठ सिखाना पड़ रहा है।
सांसद पुत्र बिमल के पास पहुंचे ग्रामीण
इस समस्या का समाधान की मांग को लेकर स्थानीय लोग पूर्व सांसद स्व. बागुन सुंब्रुई के पुत्र बिमल सुंब्रुई के पास पहुंचे और अवगत कराया। इस दौरान वरिष्ठ जदयू नेता सतीश चंद्रवंशी, पूर्व प्रत्यासी बिनोद सवैया, दिनेश हेम्ब्रम , युवा जदयू नेता, बुधराम कोड़ा, मो. अब्दुल ख़ालिक़, मो. सलाम नवाब, इंद्रजीत सिंह, मंगल करूवा, मंगल कुंकल, भगवान बोदरा आदि मौजूद थे।