चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के किरीबुरू में एक 13 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी के पड़ोस में रहने वाला दो बच्चों का एक बाप है। दो बच्चों के बाप के द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ किये गए इस घटना से ईलाके के लोग आक्रोश में हैं।
मंगला हाट से पैदल जा रही थी घर
किरीबुरू में मंगला हाट बाजार कर पैदल अपने घर जा रही थी। इस बीच ही बच्ची का अपहरण कर बकल हाटिंग के नीचे प्रोस्पेक्टिंग झरना क्षेत्र के जंगल में पिडि़ता का पडो़सी सह दो बच्चों का बाप आशिष नाग (29 वर्ष) लेकर चला गया। इसके बाद उसने जबरन दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर बच्ची के साथ मारपीट की और मुंह को दबा दिया था।
घटनास्थल पर पहुंच थे पीड़िता के पिता
घटना के समय मौके पर ही पीड़ित बच्ची के पिता पहुंच गए थे। आशीष ने पिता को देखते ही वहां से भाग लिया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।