सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल में भीषण गर्मी में पेयजल संकट से राहगीरों की परेशानी को देखते हुए समाजसेवी दीपक पसारी ने चांडिल बस स्टेंड में अपने स्तर से पनशाला लगवाया। समाजसेवी साधन मोदक ने फीता काटकर पनशाला का उदघाटन किया। बस स्टैंड में पनशाला खुलने के बाद राहगीरों को राहत मिली है। इसके पहले राहगीरों और आम लोगों को पेयजल के लिये भटकना पड़ता था। दीपक पसारी ने बताया कि पनशाला में सुबह आठ बजे से लेकर शाम सात बजे तक शुद्ध पेयजल और चना मिलेगा।
मौके पर ये थे मौजूद
इस मौके पर दुलाल प्रामाणिक, तोत्तन राय, बबलू वर्मा, किशोर वर्मा, रतन मोदक आदि लोग उपस्थित थे। इधर, राहगीरों ने चांडिल मुख्य बाजार, चांडिल गोलचक्कर, चौका एवं चांडिल स्टेशन मोड़ पर भी पनशाला लगाने की मांग की है।