जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के टूइलाडुंगरी गोलचक्कर के पास दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से गोलमुरी थाने में अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है। दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग तरह का आरोप भी लगाया गया है। घटना के बाद पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है, लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
पहला पक्ष
पहले पक्ष की ओर से परसूडीह के कीताडीह मसजिद रोड के रहने वाले तौफीक आलम ने आरोपी गोलमुरी के रहने वाले सुनिल कुमार सिंह व अज्ञात दो को आरोपी बनाया है। घटना के बारे में कहा है कि बुधवार को दिन के 3 बजे वह टूइलाडुंगरी गोलचक्कर के पास उसके साथ मारपीट की गई। गाड़ी से धक्का मार दिया। इस बीच सोने की चेन और आरोपियों ने रुपये छीन लिए।
दूसरा पक्ष
दूसरे पक्ष की ओर से बर्मामाइंस कंचन नगर के रहने वाले सुनिल कुमार सिंह ने आरोपी परसूडीह के रहने वाले तौफीक आलम के अलावा आफताब आलम को बनाया है। मामले में कहा गया है कि वह टूइलाडुंगरी टीओपी के पास बुधवार को दिन के 2.30 बजे गुजर रहा था, तभी आरोपियों ने डंडा और हेलमेट से हमला करके जख्मी कर दिया। पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।