Home » जमशेदपुर : धतकीडीह से गांजा बरामदगी के बाद माहौल बना तनावपूर्ण, सुरेश मुखी पर लगा गांजा तस्करी का आरोप, वज्र वाहन समेत भारी संख्या में फोर्स तैनात
जमशेदपुर : धतकीडीह से गांजा बरामदगी के बाद माहौल बना तनावपूर्ण, सुरेश मुखी पर लगा गांजा तस्करी का आरोप, वज्र वाहन समेत भारी संख्या में फोर्स तैनात
जमशेदपुर : बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह हरिजन बस्ती के एक शौचालय से पुलिस ने गुरुवार को भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। गांजा बरामदगी के बाद स्थानीय मुखिया सुरेश मुखी पर ही गांजा तस्करी का आरोप लग रहा है। इसके विरोध में बस्ती के लोग घरों से बाहर निकल गए और पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया। माहौल तनावपूर्ण होता देख हरिजन बस्ती में वज्र वाहन के साथ-साथ भारी संख्या में फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है।
सुरेश मुखी का समर्थन कर रहे हैं बस्ती के लोग
गांजा की बरामदगी एक शौचालय से पुलिस ने की है। शौचालय में गांजा होने की जानकारी स्थानीय कुछ लोगों ने ही बिष्टूपुर थाने में दी थी। इसके बाद पुलिस टीम बनाकर छापेमारी के लिए भेजा गया था। छापेमारी के समय ही लोगों ने पुलिस का विरोध कर दिया था।
सुरेश मुखी ने कहा आरोप बेबुनियाद
पूरे प्रकरण में सुरेश मुखी का कहना है कि उनपर जो आरोप लगाया गया है वह बिल्कुल बेबुनियाद है। पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे। यह पुलिस के लिए जांच का विषय है। वहीं पुलिस का भी कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।