Home » जमशेदपुर : परसूडीह में वनरक्षी की आत्महत्या मामले में 21 दिनों बाद भी मंगेतर की गिरफ्तारी नहीं होने पर सिटी एसपी से परिजनों ने लगाई गुहार, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का हुआ था मामला दर्ज
जमशेदपुर : परसूडीह में वनरक्षी की आत्महत्या मामले में 21 दिनों बाद भी मंगेतर की गिरफ्तारी नहीं होने पर सिटी एसपी से परिजनों ने लगाई गुहार, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का हुआ था मामला दर्ज
जमशेदपुर : परसूडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाली वनरक्षी 29 वर्षीय अनुराधा कुमारी के आत्महत्या करने के 21 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी मंगेतर संदीप प्रसाद को गिरफ्तार नहीं किया है। इसके विरोध में परिवार के लोग गुरुवार को सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट से मिले और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सिटी एसपी को अपनी बहन की आत्महत्या के कारण मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग की जानकारी देते हुए मंगेतर संदीप की गिरफ्तारी की मांग की। मृतका के भाई सतीश कुमार ने बताया कि उनकी बहन बहुत ही होशियार थी। पूरे बस्ती में सिर्फ वही सरकारी नौकरी करती थी। फिलहाल वह बीपीएससी की तैयारी भी कर रही थी। इसी बीच उसकी शादी 30 अप्रैल को डाल्टनगंज निवासी संदीप से होने की तैयारी पूरी कर ली गई थी। टेलीफोन के माध्यम से संदीप उसे बराबर वन विभाग की नौकरी छोड़ने की बात करता था। शादी के पूर्व से ही होने वाले पति संदीप प्रसाद चाहता था की उनकी बहन नौकरी न करे पर बहन नौकरी छोड़ना नहीं चाहती थी। नहीं मानने पर संदीप ने अनुराधा को कहा था कि अनुराधा खुद ही घर पर शादी के लिए मना कर दे ताकि संदीप पर इसका आरोप न लगे। घटना के दिन भी अनुराधा ने संदीप से काफी देर बात की थी। लगभग 3 बजे वह बात करते-करते अपने कमरे में चली गई थी। 3.30 बजे संदीप ने फोन कर बताया अनुराधा फोन नही उठा रही है। इसके बाद सभी उसके कमरे में गए। कमरे में अनुराधा फंदे पर लटकी हुई थी। घटना के बाद परसूडीह थाना में उन्होंने संदीप के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया था।