चाईबासा : जिले के गरीबों का मुफ्त में बेहतर ईलाज का लम्बा इंतजार खत्म हुआ। अब पश्चिम सिंहभूम जिले के गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त में बेहतर ईलाज का लाभ मिल सकेगा। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में आज एक अप्रैल से आयुष्मान योजना का शुभारम्भ हुआ। चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव, डीसी अरवा राजकमल, चक्रधरपुर डीआरएम विजय कुमार साहू और चक्रधरपुर रेल मंडल के सीएमएस एसके मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर और नारियल फोड़कर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में आयुष्मान योजना का शुभारम्भ किया। दक्षिण पूर्व रेलवे ज़ोन में यह पहला रेलवे अस्पताल है जहाँ आयुष्मान का ईलाज शुरू हुआ है। वहीँ भारतीय रेल में भी 92 रेलवे अस्पतालों में से यह दूसरा अस्पताल है जहाँ आयुष्मान के तहत गरीबों का पांच लाख तक
का ईलाज मुफ्त में करने की यह लाभकारी योजना की शुरुआत हुई है। रेलवे अस्पताल में आयुष्मान योजना के चालू होने से क्षेत्र के गरीबों को लाभ मिलेगा। आयुष्मान कार्डधारियों को इलाज में पांच लाख रुपए तक सहयोग मिलेगा। इस दौरान विधायक सुखराम उरांव के सेवा वाहनी नामक एंबुलेंस का भी उदघाटन किया गया। यह एंबुलेंस रेलवे अस्पताल से मरीजों को लाने ले जाने का कार्य करेगा। उदघाटन के दौरान डीसी अरवाराज कमल ने कहा कि रेलवे अस्पताल में आयुष्मान योजना के चालू होने से जिलावासियों को सहयोग मिलेगा। कोविड काल में रेलवे अस्पताल के सहयोग से ही जिला मुसीबत से निकल पाया था। जिनका आयुष्मान कार्ड है या लाल राशन कार्ड है, उन्हें पांच लाख रुपए तक का इलाज में लाभ मिलेगा। वहीँ विधायक सुखराम उराँव ने भी कहा की रेलवे अस्पताल में इस योजना के शुरू होने से गरीबों को भारी राहत मिलेगी। चक्रधरपुर के डीआरएम ने कहा की गरीबों की सेवा में रेलवे पूरा ध्यान देगी।