जमशेदपुर : परसूडीह थाना क्षेत्र के खासमहल रेलवे अस्पताल मेन रोड पर शुक्रवार को दिन के 11.30 बजे एक कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मारकर चालक को गंभीर रूप से घायल कर दियाा। घटना और जबरदस्त हो सकती थी, लेकिन सामने में ही एक पीपल का पेड़ था। घटना के बाद घायल चालक करीब 20 मिनट तक मौके पर ही तड़पता रहा। वहीं मौके की नजाकत को देखते ही कार चालक फरार होने में सफल रहा।
चालक को सिर पर आई है गंभीर चोट
घटना में बाइक चालक को सिर पर गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद वह इस इंतजार में बैठा रहा कि शायद कोई उसे अस्पताल में भर्ती करवाए, लेकिन 108 एंबुलेंस 20 मिनट के बाद पहुंची।
10 कदम की दूरी पर था रेलवे अस्पताल
जहां पर घटना घटी थी, उसके ठीक 10 कदम पर ही रेलवे अस्पताल था, लेकिन किसी ने भी उसे वहां पर भर्ती कराने का काम नहीं किया। इसकी जानकारी अस्पताल के कर्मचारियों को भी मिल गई थी, लेकिन किसी की तरफ से पहल नहीं की गई। घटनास्थल पर पहुंचे लोग तमाशबीन ही बने रहे। वहीं घटना के बाद पुलिस कार का नंबर के माध्यम से उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।